लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के दूसरे दिन छात्र छात्रों को योग व युवा सशक्तिकरण दी जानकारी।

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
12 नवंबर, 2024 at 6:06 pm

Himachalnow/ऊना/वीरेंद्र बन्याल

उप तहसील जोल के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहडा में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिवरों का अलग-अलग स्थानों पर आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को कौशल विकास और युवा सशक्तिकरण एवं योग के महत्व के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर तलमेहडा स्कूल की छात्र इकाई ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया।

विद्यालय में प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संजीवना एवं कार्यक्रम प्रभारी सुनील संधू की देखरेख में लगा। शिविर के दूसरे दिन छात्रों को रिसोर्स पर्सन प्रवक्ता जीव विज्ञान अनिल कुमार द्वारा कौशल विकास एवं युवा सशक्तिकरण के विषय के बारे में जानकारी दी गई। एनएसएस इकाई के शिविर के दूसरे दिन प्रवक्ता हिस्ट्री राजीव कुमार ने छात्र-छात्राओं को योग का अभ्यास करवाया। उन्होंने कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए सबसे पहले अपने तन और मन का स्वस्थ रखना आवश्यक है।

जीवन में किसी भी भौतिक सुख का अनुभव वही व्यक्ति प्राप्त कर सकता है जिसका तन और मन स्वस्थ है। योगाभ्यास कार्यक्रम के पश्चात स्वयंसेवियों ने विद्यालय के प्रांगण में अभियान चलाकर सफाई की।इस अवसर पर प्रवक्ता अनिल कुमार, सुनील संधू, मदनलाल,डीपीई रजनीश कुमार, कंप्यूटर प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार,कांता चौधरी,ज्योति डोगरा, राकेश कुमार,रीना भारती,राकेश चंद,रजनी देवी,ज्योति कौर, रजनीकांता, इंदू भारती, संदीप सन्दल, बिशन दास व अन्य उपस्थित रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841