लगातार हो रही भारी बारिश से सुरक्षा को देखते हुए सिरमौर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 30 अगस्त को अवकाश रहेगा। जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया है।
नाहन
भारी बारिश को लेकर जिला प्रशासन सतर्क
सिरमौर जिला प्रशासन ने अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग द्वारा जताई गई भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को गंभीरता से लेते हुए बड़ा कदम उठाया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
30 अगस्त को सभी शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद
उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान तथा आंगनबाड़ी केंद्र 30 अगस्त, 2025 को बंद रहेंगे। यह कदम बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए उठाया गया है।
शिक्षक और कर्मचारी संस्थान में रहेंगे उपस्थित
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी पूर्व आदेशों के अनुसार संस्थानों में उपस्थित रहेंगे।
प्रशासन ने अपील की
जिला प्रशासन ने अभिभावकों और आम जनता से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्कता बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group