Himachalnow / नाहन
14 दिसंबर को सिरमौर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश हंसराज ने जानकारी दी कि 14 दिसंबर 2024 को जिला न्यायालय सिरमौर नाहन सहित पांवटा साहिब, राजगढ़ और शिलाई के न्यायालय परिसरों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार किया जा रहा है ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इन मामलों का होगा निपटारा
राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक विवाद, मोटर दुर्घटना दावा, बैंक चेक बाउंस, श्रम कानून, बैंक लोन, बिजली-पानी बिल, राजस्व विवाद, भूमि अधिग्रहण और समाधेय अपराध जैसे मामलों का समाधान किया जाएगा। यह अदालत आम जनता को उनके कानूनी विवादों का त्वरित और सुलभ निपटारा प्रदान करने का अवसर देगी।
जिला वासियों से अधिक भागीदारी की अपील
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने जिला वासियों से इस लोक अदालत में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह अवसर आम जनता को आपसी सहमति से विवादों का समाधान पाने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है।
हेल्पलाइन
लोक अदालत से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए सिरमौर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01702-224749 पर संपर्क किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





