HNN / शिमला
छठी ऑल इंडिया कबड्डी फेडरेशन कप में हिमाचल की बेटियों ने फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में बेटियों ने कांस्य पदक जीता है। सेमीफाइनल में हिमाचल का मुकाबला इंडिया साई टीम से हुआ, जिसमें हिमाचल की टीम हार गई थी और उन्हें कांस्य पदक में ही संतोष करना पड़ा।
टीम के कोच संजीव ठाकुर ने बताया कि सेमीफाइनल में बिहार की टीम भी हार गई थी लेकिन हिमाचल ने बिहार को पहले ही लीग मैच में हरा दिया। इसलिए हिमाचल की टीम को कांस्य पदक मिला। टीम के कोच संजीव ठाकुर ने बताया कि सेमीफाइनल में बिहार की टीम भी हार गई थी लेकिन हिमाचल ने बिहार को पहले ही लीग मैच में हरा दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसलिए हिमाचल की टीम को कांस्य पदक मिला। उन्होंने बताया कि टीम के सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। टीम के नालागढ़ पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया जाएगा। हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार ब्रांटा और महासचिव कृष्ण लाल ने हिमाचल की टीम को बधाई दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





