HNN/ किन्नौर
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की बेटी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बता दें डॉ. अंकिता नेगी ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के सर्जरी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। बेटी की इस उपलब्धि से परिजनों में काफी ख़ुशी का माहौल है। बता दें डॉ. अंकिता नेगी किन्नौर जिले के चौरा गांव की निवासी है।
जानकारी के मुताबिक, अंकिता को बेस्ट सर्जन ऑफ द ईयर का अवाॅर्ड से भी नवाजा जा चुका है। अंकिता ने प्रारंभिक शिक्षा डीएवी रामपुर और डीपीएस झाकड़ी से की है। डाॅ. अंकिता नेगी ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर में ज्वाइन भी कर लिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अंकिता के पिता पत्रकार हैं और माता अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय में सेवारत हैं। अंकिता ने राजीव गांधी गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला से बीएएमएस की डिग्री हासिल की और उसके बाद सर्जरी में मास्टर डिग्री की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group