लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राशनकार्ड धारकों के लिए इस दिन तक बढ़ाई गई ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि…..

PARUL | Feb 1, 2024 at 2:46 pm

HNN/शिमला

सरकार व खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करते हुए डिपुओं में ई-केवाईसी यानी आधार से राशन कार्ड जोड़ने की तिथि को 29 फरवरी तक बढ़ा दिया है। ऐसे में उपभोक्ता अब 29 फरवरी तक डिपुओं में ई-केवाईसी करवा सकते हैं। विभाग की ओर से उपभोक्ताओं काे ईकेवाईसी करवाने का यह अंतिम मौका दिया है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले में विभाग के एक प्रवक्ता द्वारा यह जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि राशन कार्ड में दर्ज व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि व लिंग, आधार में दर्ज डाटा के अनुसार ही हो। उन्होंने किसी कारणवश पंजीकरण न कर सकने वाले उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि तक ईकेवाईसी प्रक्रिया अवश्य पूरी कर लें।

उन्होंने कहा कि ऐसा न करने पर राशन कार्ड को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया जाएगा व आधार उपलब्ध करवाने पर ही पुनः शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थी अपना सक्रिय मोबाइल नम्बर विभाग से साझा कर खाद्यान्नों से सम्बंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए वे पारदर्शिता पोर्टल अथवा विभागीय वेबसाइट पर स्वयं भी अपना नम्बर अपडेट कर सकते हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841