लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रामपुर में डीएईएसआई प्रोग्राम के छठे बैच के इनपुट डीलर्स को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

रामपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आत्मा परियोजना के अंतर्गत डीएईएसआई के छठे बैच का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से 38 इनपुट डीलरों को कृषि क्षेत्र में तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

कृषि तकनीकी ज्ञान से समृद्ध होंगे इनपुट डीलर
रामपुर कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि कृषि विभाग के निदेशक डॉ. रविन्द्र सिंह जसरोटिया रहे। उन्होंने कहा कि डीएईएसआई (डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर सर्विसेस फॉर इनपुट डीलर्स) कार्यक्रम इनपुट डीलरों को कृषि, बागवानी और पशुपालन में उन्नत तकनीकों की जानकारी देकर उन्हें किसानों की मदद के लिए और अधिक सक्षम बनाता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

48 सप्ताह का प्रशिक्षण, फील्ड विजिट के साथ
आत्मा परियोजना ऊना के निदेशक वीरेंद्र कुमार बग्गा ने जानकारी दी कि यह कोर्स 48 सप्ताह का होता है जिसमें 40 कक्षाएं और 8 फील्ड विजिट शामिल हैं। इन विजिट्स का उद्देश्य डीलरों को स्थानीय कृषि समस्याओं से रूबरू कराना और समाधान की तकनीकों से परिचित कराना होता है।

सब्सिडी के साथ पंजीकरण शुल्क
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इनपुट डीलरों को 20,000 रुपये फीस देनी होती है, जिसमें सरकार की ओर से 50% सब्सिडी दी जाती है। लाइसेंसधारक डीलरों के लिए यह शुल्क घटाकर 10,000 रुपये किया गया है।

समारोह में अधिकारीगण रहे उपस्थित
समारोह में आतमा परियोजना निदेशक वीरेंद्र बग्गा, उप निदेशक शामली गुप्ता, उप निदेशक तनुजा कपूर, विषयवस्तु विशेषज्ञ पुनीत डोगरा, प्रोग्राम कॉओर्डिनेटर डॉ. योगिता, सहायक तकनीकी प्रबंधक सोनिया शर्मा और ओंकार सिंह सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]