जिला ऊना के पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग ने वर्तमान केंद्रों में संशोधन या नए केंद्रों के सृजन के लिए सूचियों का प्रारूप प्रकाशित कर दिया है, जिस पर 13 अगस्त तक आपत्तियां या सुझाव भेजे जा सकते हैं।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
प्रत्येक कार्यालय में निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी प्रारूप सूचियां, निरीक्षण की सुविधा
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुआ प्रारूप प्रकाशित
चिंतपूर्णी, गगरेट, हरोली, ऊना और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों के तहत आने वाले मतदान केंद्रों की अद्यतन सूचियों का प्रारूप अब सार्वजनिक कर दिया गया है। ये सूचियां लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के अंतर्गत प्रकाशित की गई हैं ताकि आम नागरिकों को आवश्यक जानकारी मिल सके और वे आवश्यक सुझाव या आपत्तियां प्रस्तुत कर सकें।
सूचियां कहां और कैसे देख सकते हैं नागरिक
प्रारूप सूचियों की प्रतियां जिला निर्वाचन अधिकारी ऊना, एसडीएम कार्यालय (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) तथा तहसीलदार/नायब तहसीलदार कार्यालय (सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) में बिना किसी शुल्क के उपलब्ध हैं। नागरिक किसी भी कार्यदिवस पर इन सूचियों का निरीक्षण कर सकते हैं।
13 अगस्त तक दावे व आपत्तियां आमंत्रित
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को प्रकाशित सूचियों से संबंधित कोई आपत्ति या सुझाव है तो वह इसे 13 अगस्त, 2025 तक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना के कार्यालय में लिखित रूप में प्रस्तुत कर सकता है। सभी दावों और आपत्तियों पर नियमानुसार विचार किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group