ऊना-संतोषगढ़ मार्ग पर स्थित रामपुर ब्रिज भारी बारिश के कारण आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुल पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है और ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग से गुजारा जा रहा है।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
मरम्मत कार्य शुरू होने तक वैकल्पिक मार्ग से चलेगा ट्रैफिक संचालन
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुल की क्षति से रोका गया आवागमन
लोक निर्माण विभाग ऊना के अधिशाषी अभियंता कुलदीप सिंह ने बताया कि बारिश के चलते रामपुर ब्रिज की संरचना को नुकसान पहुंचा है। इस स्थिति में कोई जोखिम न लेते हुए जन सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ब्रिज पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
चंद्र लोक कॉलोनी से वैकल्पिक मार्ग तय
उन्होंने बताया कि जब तक मरम्मत का कार्य शुरू नहीं होता और ब्रिज को दोबारा सुरक्षित नहीं घोषित किया जाता, तब तक वाहन चालकों को चंद्र लोक कॉलोनी से होकर वैकल्पिक मार्ग से आवागमन करना होगा। यह व्यवस्था आगामी दो सप्ताह तक लागू रहने की संभावना है।
जल्द होगा जीर्णोद्धार कार्य
मौसम की अनुकूलता के आधार पर पुल का जीर्णोद्धार कार्य अगले दो सप्ताह में शुरू किया जाएगा। विभाग की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है और मरम्मत की तैयारी पूरी की जा रही है ताकि जल्द से जल्द पुल को फिर से यातायात योग्य बनाया जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group