लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विधानसभा अध्यक्ष होंगे ऊना में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 15 अगस्त को ऊना में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। समारोह में परेड, झांकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भव्य आयोजन होगा।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

15 अगस्त को फहराएंगे ध्वज, परेड की सलामी लेंगे विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 15 अगस्त को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय ऊना के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे। इसके बाद वह जिलावासियों को संबोधित करेंगे। इससे पहले वे एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। समारोह में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस व स्कूलों की टुकड़ियों की परेड आकर्षण का केंद्र रहेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपायुक्त ने संभाली तैयारियों की कमान
उपायुक्त जतिन लाल ने आयोजन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और सभी विभागों को आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपीं। उन्होंने समारोह की सफलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और योजनाओं पर झांकियां होंगी खास
समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, विद्यार्थी ऋण योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कैच द रेन जैसी योजनाओं पर आधारित झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी।

सम्मान और पुरस्कार वितरण भी होगा समारोह का हिस्सा
समारोह में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सर्वश्रेष्ठ झांकी, स्टॉल और सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

ईट राइट मेले के तहत लगेंगे स्वास्थ्यवर्धक स्टॉल
स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समारोह स्थल पर स्वास्थ्यवर्धक व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जिनमें स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

जनसहभागिता का आह्वान
उपायुक्त ने सभी नागरिकों से राष्ट्रीय पर्व को उत्साह और उल्लास के साथ मनाने की अपील की है और अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। बैठक में सहायक आयुक्त वरिंद्र शर्मा, एसडीएम ऊना विश्व देव मोहन चौहान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]