लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राधा मोहन दास ने चंडीगढ़ में खंगाली संभावित अध्यक्षों की कुंडलिया

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 24 दिसंबर 2024 at 12:38 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

चंडीगढ़

30 दिसंबर से पहले घोषित हो जाएंगे भाजपा के जिला अध्यक्ष

हिमाचल प्रदेश भाजपा के 17 संगठनात्मक जिलों के लिए नए अध्यक्ष 30 दिसंबर से पहले पहले बना दिए जाएंगे। यह निर्णय चंडीगढ़ में प्रदेश स्तर की बैठक के दौरान लिया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश में हाल ही में संपन्न करवाए गए मंडल अध्यक्षों के चुनावों को लेकर संगठन मंत्री के द्वारा प्रदेश नेतृत्व की जमकर प्रशंसा भी की गई है। यहां बता दें कि प्रदेश भाजपा की जिम्मेदारी डॉ राजीव बिंदल को दी गई है जो की एक कुशल राजनीतिज्ञ तो है ही साथ ही उन्हें संगठन चलाने का भी बड़ा अच्छा तजुर्बा है।

चंडीगढ़ में आयोजित हुई इस बैठक में चण्डीगढ़ में आयोजित हुई प्रदेश स्तरीय इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सौदान सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन अग्रवाल , प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा सह प्रभारी संजय टंडन, पूर्व मुख्य मंत्री एवं नेता विपक्ष जय राम ठाकुर, प्रदेश संगठन महामंत्री, श सिद्धार्थन, सांसद एवं चुनाव प्रभारी, डॉ0 राजीव भारद्वाज व भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पार्टी सूत्रों की माने तो 2022 के संगठनात्मक चुनाव में जिन्हें पहली बार जिला की कमान दी गई थी उन्हें फिर से रिपीट किए जाने की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं। जिन जिला अध्यक्षों का 2 साल अथवा 2 साल से अधिक का कार्यकाल रह चुका है उन्हें इस बार अपने जिला की सरदारी नहीं मिल पाएगी।

पार्टी सूत्रों की माने तो इस बार सिरमौर, बिलासपुर, पालमपुर, मंडी, नूरपुर, देहरा के जिला अध्यक्षों को बदला जा सकता है। बाकी अन्य सभी संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों को रिपीट किया जा सकता है।इसकी बड़ी वजह यह भी है कि इन सभी जिलों के अध्यक्षों के चलते भाजपा ने लोकसभा की सारी सीटॅ भी जीती थी। बावजूद इसके निष्क्रिय रहने वाले अध्यक्षों को भी स्क्रूटनी किया जा सकता है।

मगर ऐसा लगता नहीं है कि डॉक्टर राजीव बिंदल के द्वारा बनाए गए अध्यक्ष संगठन चलाने में कमजोर होंगे। वर्तमान में सोलन से रतनपाल शिमला से प्रेम, महासू से अरुण किन्नर से यशवंत ऊना से बालवीर बिलासपुर से स्वतंत्र सुंदर नगर से हीरालाल मंडी से निहाल सिंह कुल्लू से अरविंद, देहरा से संजीव कांगड़ा से सचिन पालमपुर से हरिदत्त हमीरपुर से देशराज नूरपुर से रमेश चंबा से धीरज, लाहौल स्पीति से राजेंद्र तथा सिरमौर से विनय गुप्ता जिला अध्यक्ष हैं।

जिला अध्यक्ष कौन बनेगा इस पर चंडीगढ़ में संगठन मंत्री के साथ राय शुमारी हुई है मगर सिरमौर को लेकर विधायकों और संसद की अनुपस्थित के चलते कोई ठोस निर्णय नहीं निकल पाया। लिहाजा आज अथवा कल जिला मुख्यालय नाहन में सांसद सुरेश कश्यप पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी विधायक रीना कश्यप सहित भाजपा के नेता डॉ राजीव बिंदल की अध्यक्षता में बैठक कर सकते हैं।

संगठन मंत्री के समक्ष सिरमौर की स्थिति को लेकर के पूर्व अध्यक्ष विनय गुप्ता का नाम एक बार फिर सुझाया गया था मगर पार्टी के संविधान के अनुसार इस बार उन्हें फिर से रिपीट किया जाना मुश्किल माना जा रहा है। नए नाम जो मौजूदा समय चर्चा में चल रहे हैं उनमें पांवटा साहिब से धीरज गुप्ता नाहन से सुरेंद्र हिंदुस्तानी पूर्व में अध्यक्ष रह चुके बलदेव भंडारी , रामेश्वर शर्मा के साथ-साथ मनीष चौहान का नाम भी चर्चा में शामिल है। बरहाल देखना यह होगा कि इस बार जिला की सरदारी जिला मुख्यालय नाहन को ही मिलेगी या फिर रेणुका जी अथवा पावटा साहिब के हिस्से में जाएगी इतना तो तय है कि यदि फिर से नाहन को ही सरदारी मिलती है तो उसे पर डॉ राजीव बिंदल का पूरा वरदहस्त भी रहेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]