HNN/ संगड़ाह
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव कशलोग में रात के समय एक खुंखार तेंदुए ने पशुशाला में घुसकर दो बैल व एक गाय पर जानलेवा हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
पूर्व पंचायत प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि गांव से कुछ ही दूरी पर मौजूद बाड़े में मंगलवार सुबह जब उन्होंने लहूलुहान गायों को देखा तो इसकी सूचना पशुपालन व वन विभाग को दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं सोमवार को वेटरनरी फार्मासिस्ट व फॉरेस्ट गार्ड घटनास्थल का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट भी दे चुके हैं। ओम प्रकाश स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने विभाग से जल्द मुआवजे व राहत राशि जारी करने की भी मांग की है।
डीएफओ रेणुकाजी उर्वशी ठाकुर ने कहा कि औपचारिकताएं पूरी होते ही नियमानुसार मुआवजा राशि जारी की जाएगी। ओम प्रकाश ने बताया कि इससे पहले भी कशलोग व साथ लगते गांव धमास में तेंदुआ पालतू पशुओं का शिकार कर चुका है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group