HNN / मनाली
हिमाचल के प्रसिद्ध सोलंगनाला में राज्य स्तरीय स्कीइंग प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया। बता दे कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से करीब 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सोलंगनाला स्की ढलान को खेलों इंडिया के तहत विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोलंगनाला की ढलान को जल्द विकसित किया जाएगा,जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं हो सकेंगी।
वही , इस राज्य स्तरीय स्की एंड स्नो बोर्ड प्रतियोगिता में लाहौल की बेटी भुवनेश्वरी ठाकुर भी भाग ले रही हैं। हाल ही में भुवनेश्वरी कजाकिस्तान में प्रशिक्षण लेने के बाद सोलंगनाला में प्रतिभागी बनकर स्कीइंग में भाग ले रही है।