HNN/ नाहन
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ सिरमौर इकाई की मानसिक बैठक प्रधान टीसी गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित विभिन्न मांगों को रखा गया। बैठक का संचालन करते हुए महासचिव इस्लाम अली ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जनवरी 2022 से पेंशन का निर्धारण किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को पेंशन का लाभ 1-1-2016 जोकि अभी देय है और महंगाई भत्ता फरवरी 2007 से देय है का भी भुगतान किया जाना चाहिए। उन्होंने बैंक प्रबंधन हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक कर्मचारी कल्याण संघ शिमला से इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया है। बैठक में मामचंद, नागेश कुमार, दीक्षित, रामकिशन चौहान, अजय पवार, निर्मल वर्मा, उषा कुमारी, कुसुम कुमारी, मधुबाला, सुनीता शर्मा, संतोष अग्रवाल, ओम प्रकाश सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।