Himachalnow/शिलाई
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा नैनीधार द्वारा ग्राम नैनीधार में जन सुरक्षा योजना के तहत वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शाखा प्रबंधक श्री धर्म सिंह धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 नवंबर को शाखा प्रबंधक एवं कनिष्ठ लिपिक राज्य सहकारी बैंक शाखा नैनीधार श्री विनोद भारद्वाज की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न बीमा योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में लगभग 50 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया इसमें भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे पेंशन पर लोन, डेयरी पर लोन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना तथा बैंक में चल रही विभिन्न प्रकार की बचत योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।