लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल निर्माता डॉ. परमार की जयंती पर बोले डॉ. बिंदल, कहा- विकास में योगदान अविस्मरणीय

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन में डॉ. परमार की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि डॉ. परमार ने हिमाचल की प्रगति के लिए ऐतिहासिक योगदान दिया और उनकी सोच आज भी प्रेरणा देती है।

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

हिमाचल विकास में डॉ. परमार का योगदान
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि डॉ. परमार ने हिमाचल को विकास की नई दिशा दी। सड़कों को उन्होंने प्रदेश की भाग्य रेखा मानते हुए सड़क निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

40 हजार किलोमीटर सड़कों में 20 हजार पीएमजीएसवाई से बनीं
डॉ. बिंदल ने बताया कि हिमाचल में 40 हजार किलोमीटर सड़कें हैं, जिनमें से 20 हजार किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी हैं। उन्होंने इस योजना को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शी सोच का परिणाम बताया।

अटल और मोदी की सोच से मजबूत हुआ नेटवर्क
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बढ़ाया, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों तक भी सड़क और परिवहन नेटवर्क पहुंचा।

भाषा, संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण
डॉ. बिंदल ने कहा कि डॉ. परमार ने पहाड़ी भाषा, संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने के लिए भी कई कदम उठाए, जिससे हिमाचल की समृद्ध संस्कृति का संवर्धन हुआ। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष, पार्षद और भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और डॉ. परमार के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]