हरियाणा की नारायणगढ़ पुलिस को पेट्रोलपंप के टॉयलेट में लापता तनुज की डेड बॉडी मिली थी, जिसे लावारिस हालत में अंतिम संस्कार कर दिया गया। खबर छपने के बाद सिरमौर पुलिस हरकत में आई और नारायणगढ़ थाना में अनआइडेंटिफाइड डेड बॉडी का रिकॉर्ड खंगाला।
नाहन
4 महीने से लापता नाहन के 23 वर्षीय तनुज अब इस दुनिया में नहीं रहा है। अभागे परिजनों को अपने बेटे के अंतिम संस्कार के लिए लाश तो दूर उसकी अस्थियां तक भी नसीब नहीं हुई हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मृतक तनुज के माता-पिता और भाई बहन का रो-रो कर बुरा हाल है तो वहीं हरियाणा पुलिस की जांच पर भी उन्हें गहरा संदेह है।बता दें कि बीते रविवार को तनुज के पिता श्याम सिंह ने प्रेसवार्ता के माध्यम से अपने बेटे की तलाश में पुलिस की लेट लतीफी लेकर आरोप लगाए थे।
मीडिया में खबरें छपने के बाद सोमवार को तनुज के पिता श्याम सिंह को नाहन पुलिस का नारायणगढ़ जानेे के लिए कॉल आता है। असल में खबर छपने के बाद नाहन पुलिस अन आईडेंटिफाई डेड बॉडीज का रिकॉर्डड खंगालने के लिए नारायणगढ़ पुलिस थाना गई थी ।
जहांं उन्हें 4 महीनेे से लापता तनुज कीी जानकारी मिल गई थी।श्याम सिंह अपने परिवार को लेकर बड़ी उम्मीद के साथ सिरमौर पुलिस के साथ नारायणगढ़ थाना पहुंचता है तो वहां जाकर उसे तनुज के कपड़े जूते और उसका फ़ोटो दिखाए जाते हैं।
जिस पर तनुज के पिता ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह फोटो जूते कपड़े उसके बेटे के हैं। श्याम सिंह ने जब अपने बेटे की बाबत पूछा तो पुलिस ने उन्हें कहा कि तनुज अब दुनिया में नहीं है उसकी 11 अप्रैल को शहर के पेट्रोलपंप के बाथरूम से डेड बॉडी मिली थी।
पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से कोईभी ऐसी जानकारी नहीं मिली जिससे उसकी आइडेंटी हो पाए। पुलिस के द्वारा मृतक के इश्तहार भी चस्पा किए गए । हरियाणा पुलिस का कहना है कि मृतक की कुछ दिन तक शिनाख्त न होने पर उसका लावारिस के रूप में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
वही श्याम सिंह का आरोप है कि हरियाणा पुलिस के द्वारा पेट्रोलपंप के सीसी टीवी के फुटेज उसे नहीं दिखाए गए हैं। असल में श्याम सिंह का मानना है कि उसके बेटे की एक गहरी साजिश के तहत हत्या के गई है।
उसने सवाल उठाते हुए कहा कि जब तनुज 11 अप्रैल को दिन में 1:00 बजे नाहन से लापता हुआ था और उसी दिन-रात को 8:00 पेट्रोलपंप के बाथरूम से उसकी लाश बरामद होती है।
तनुज यहां अकेला आया था या उसे कोई मारकर यहां रखा गया यह पुलिस के द्वारा नहीं बताया गया है। श्याम सिंह के द्वारा अपने मृतक बेटे की अस्थियों की भी मांग की गई जिसकी एवज में पुलिस ने एक संस्था की चिट्ठी उसे थमा दी।
बरहाल सवाल तो सिरमौर पुलिस पर भी उठाता है कि नाहन शहर से मात्र 25 किलोमीटर दूर नारायणगढ़ में लावारिस के पोस्ट तक चस्पा किया गए थे बावजूद इसके श्याम सिंह 4 महीने तक दर-दर की ठोकरें खाता रहा।
उधर डीएसपी नारायणगढ़ सूरज चावला का कहना है कि उन्हें मृतक की डेड बॉडी नारायणगढ़ पेट्रोल पंप के बाथरूम से बरामद हुई थी। तमाम प्रक्रिया अपनाने के बाद लावारिस जानकर मृतक का अंतिम संस्कार करवा दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर कोई भी चोट आदि का निशान नहीं मिला था। जिसे यह साबित हो कि मृतक की हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके मृतक के विसरा रिपोर्ट आना अभी बाकी है जिससे सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group