शिमला
हर विधानसभा क्षेत्र में एक स्कूल, बच्चों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
हर विधानसभा क्षेत्र में होगा एक राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल
हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित कर रही है। इसी कड़ी में जिला शिमला में भी आठ नए राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल बनाए जाएंगे। इन स्कूलों के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में भूमि का चयन कर लिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यहां बनेंगे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल
शिमला शहरी विधानसभा में बड़श रेडिसन होटल के पास, शिमला ग्रामीण में जलोग, जुब्बल-कोटखाई में सरस्वती नगर, ठियोग में गजेड़ी, रोहड़ू में पलकन के पास बड़ाड़ा मार्ग, चौपाल में बोदना, कुसुम्पटी में चमियाणा और रामपुर विधानसभा में शिंगला में स्कूल बनाए जाएंगे।
सुन्नी स्कूल के लिए 5 करोड़ की स्वीकृति, 1 करोड़ जारी
शिमला ग्रामीण विधानसभा के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी में बनने वाले डे बोर्डिंग स्कूल के लिए प्रदेश सरकार ने 5 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। इसमें से 1 करोड़ रुपये की राशि लोक निर्माण विभाग को जारी कर दी गई है।
स्कूलों में मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों में हाईटेक स्मार्ट क्लासरूम, खेल मैदान, इंडोर स्टेडियम, रेसिंग ट्रैक, स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रत्येक स्कूल 50 बीघा क्षेत्रफल में बनाया जाएगा। यहां हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके अलावा स्थानीय छात्रों को डेली अप-डाउन की सुविधा भी दी जाएगी।
भूमि चयन के बाद तेजी से आगे बढ़ेगा काम
उप निदेशक उच्च शिक्षा लेख राम ने बताया कि भूमि चयन के बाद स्कूलों का ले-आउट तैयार किया जाएगा और उसे परिवेश पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। विभाग जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर निर्माण कार्य आरंभ करेगा।
उपायुक्त ने दी जानकारी
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि आठों विधानसभा क्षेत्रों में स्कूलों के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। बाकी की प्रक्रिया तेजी से पूरी कर निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group