राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी 6 से 8 जनवरी, 2026 तक किन्नौर जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विकास कार्यों का शिलान्यास, उद्घाटन और जिला स्तरीय बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।
रिकांगपिओ/किन्नौर
शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
राजस्व मंत्री 6 जनवरी को चौरा में प्रवेश द्वार का शिलान्यास करेंगे तथा कल्पा विकास खंड की सांगला वैली स्थित ग्राम पंचायत ब्रुआ में नवनिर्मित पंचायत भवन और बौद्ध मंदिर भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे स्थानीय लोगों की जनसमस्याएं भी सुनेंगे।
जिला स्तरीय बैठकों की अध्यक्षता
7 जनवरी को मंत्री आईटीडीपी भवन में जिला स्तरीय योजना एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जबकि 8 जनवरी को जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 9 जनवरी को शिमला के लिए रवाना होंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





