शुक्रवार सुबह लगी आग में घर को भारी नुकसान हुआ, जबकि घर में सो रहा युवक समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
किन्नौर/रूपी
नालिंग-2 गांव में सुबह भड़की आग
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जनजातीय जिला किन्नौर की दुर्गम रूपी पंचायत के नालिंग-2 गांव में शुक्रवार सुबह एक दो मंजिला लकड़ी के मकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही समय में मकान के चार कमरे जलकर पूरी तरह राख हो गए।
सोते युवक की ग्रामीणों ने बचाई जान
घटना के समय मकान के निचले कमरे में मकान मालिक बुधराम का बेटा सुभाष सो रहा था। सुबह ग्रामीणों ने मकान से धुआं उठता देखा और तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
आग पर काबू पाना हुआ मुश्किल
ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लकड़ी का मकान होने के कारण आग तेजी से फैल गई और उस पर काबू पाना संभव नहीं हो सका। आग की चपेट में रसोईघर सहित चार कमरे आ गए।
परिवार के सदस्य घर पर नहीं थे मौजूद
घटना के समय मकान मालिक बुधराम बीमारी के चलते ज्यूरी में थे, जबकि उनकी पत्नी राम कली गांव में किसी परिचित के पास गई हुई थी। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
लाखों के नुकसान का अनुमान
आगजनी की इस घटना में मकान और घरेलू सामान को भारी क्षति पहुंची है। प्रारंभिक तौर पर लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना मिलने पर ग्राम पंचायत रूपी के प्रधान रामेश्वर नेगी मौके पर पहुंचे और प्रशासन को घटना से अवगत कराया। प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रही है। ग्रामीणों ने प्रभावित परिवार को शीघ्र राहत और सहायता प्रदान करने की मांग की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





