लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने एसडी पब्लिक स्कूल रिकांग पिओ के वार्षिक पारितोषिक समारोह में की शिरकत

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राजस्व मंत्री नेगी ने रिकांग पिओ के वार्षिक समारोह और रिब्बा के विकास कार्यों में की भागीदारी……….

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने रिकांग पिओ स्थित एसडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण और सामाजिक जिम्मेदारी का आधार है।

रिकांग पिओ

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विद्यालय कार्यक्रम में छात्रों को प्रोत्साहित किया
कार्यक्रम में पहुंचने पर मंत्री का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। उन्होंने विद्यालय में पढ़ाई के साथ खेल और शारीरिक विकास पर बल देते हुए कहा कि चुनौतियों भरे माहौल में छात्रों का संपूर्ण व्यक्तित्व निर्माण बेहद जरूरी है।

जनजातीय क्षेत्रों में आधुनिक शिक्षा ढांचा विकसित किया जा रहा है
जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को आधुनिक सुविधाओं के अनुरूप बना रही है ताकि ग्रामीण परिवेश के बच्चों को समान अवसर मिल सकें और वे प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ सकें।

रिब्बा पंचायत में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
इसके उपरांत उन्होंने रिब्बा ग्राम पंचायत में 1 करोड़ 88 लाख रुपये की लाइब्रेरी, बुजुर्ग कक्ष और संगीत रिकॉर्डिंग कक्ष का लोकार्पण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिब्बा में बने पोस्टमार्टम कक्ष का भी उद्घाटन किया।

जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे को प्राथमिकता
मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध करवाए गए हैं और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिब्बा को और मजबूत किया जा रहा है।

वन अधिकार और मनरेगा अधिनियम को लेकर जानकारी दी
उन्होंने बताया कि वन अधिकार अधिनियम 2006, मनरेगा 2005 और अन्य कल्याणकारी योजनाएं निर्धन वर्गों को सशक्त बनाने का माध्यम हैं। मनरेगा में कार्य दिवस बढ़ाकर 150 कर दिए गए हैं ताकि ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिल सके।

बागवानों और किसानों के लिए विशेष पहल
बागवानी मंत्री ने बताया कि यूनिवर्सल कार्टन नीति के माध्यम से बागवानों की आर्थिकी को मजबूत किया गया है। किसानों और बागवानों की आय बढ़ाने के लिए कई कार्य निरंतर जारी हैं।

महिला मंडलों को प्रोत्साहन और सम्मान
कार्यक्रम के दौरान होल्डांग और रिब्बा महिला मंडल को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए 15 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई। पंचायत में पहुंचने पर स्थानीय प्रतिनिधियों ने मंत्री का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया।

20 करोड़ 75 लाख की मल निकासी योजना का शिलान्यास
जगत सिंह नेगी ने रिब्बा के लिए 20 करोड़ 75 लाख रुपये की मल निकासी योजना का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त 15 लाख की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम, बस अड्डा रिब्बा, तथा कई सड़क परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया गया।

कई अधिकारी और गणमान्य उपस्थित रहे
इस अवसर पर किनफेड के अध्यक्ष चंद्र गोपाल नेगी, जिला परिषद उपाध्यक्षा प्रिया नेगी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम नेगी, जिला भूतपूर्व सैनिक संगठन किन्नौर के अध्यक्ष इंदर नेगी और विभिन्न अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]