धर्मशाला
राजस्व अधिकारियों की बैठक में उपायुक्त हेमराज बैरवा ने की सराहना
धर्मशाला में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान उपायुक्त हेमराज बैरवा ने तीन तहसीलदारों को राजस्व सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में देहरा के तहसीलदार कर्मचंद कालिया, नगरोटा के तहसीलदार अशोक कुमार और नूरपुर की तहसीलदार राधिका सैणी शामिल हैं।
भू-इंतकाल और भूमि विवादों में सराहनीय कार्य
इन अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यकाल में भू-इंतकाल, लैंड पार्टिशन और राजस्व इंद्राज को दुरुस्त करने में बेहतरीन कार्य किया है। विभागीय लक्ष्यों को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरा करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपायुक्त ने की पारदर्शिता पर जोर
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारियों की प्रगति रिपोर्ट की नियमित समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने की परंपरा से अन्य अधिकारियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व विभाग आम जनमानस से सीधे जुड़ा हुआ है, ऐसे में पारदर्शिता और समय पर कार्यों का निष्पादन अत्यंत आवश्यक है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group