HNN/राजगढ़
सिरमौर जिला के तहत पुलिस थाना राजगढ़ की पुलिस टीम ने 3.87 ग्राम चिट्टे के साथ 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गश्त पर तैनात थी, तो इसी बीच नेरी मुख्य सड़क सोलन राजगढ़ की तरफ से एक मोटरसाईकिल आया, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने हाथ देकर दोनों को रुकने का ईशारा किया।
इस दौरान मोटरसाईकिल नम्बर एचपी15-5755 पर सवार चालक ने अपना नाम राजेश सिंह निवासी गांव झांगण, तहसील राजगढ़ और पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विशाल कुमार उर्फ गोलू निवासी नाहन, हाल निवासी राजगढ़ बतलाया। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से 3.87 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया। एसएसपी रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगामी जांच जारी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group