Himachalnow / रराजगढ़
फाइनल मुकाबले में नगर पंचायत व प्रेस संयुक्त टीम को 9 विकेट से हराया
राजगढ़ में अराजपत्रित कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित तृतीय विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। इस रोमांचक फाइनल में आल बैंक्स इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नगर पंचायत और प्रेस संयुक्त टीम को 9 विकेट से पराजित किया और ट्रॉफी अपने नाम की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
समापन अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक शर्मा, अजय चौहान और विक्रम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया और अराजपत्रित कर्मचारी संघ को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं बल्कि स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने में भी मददगार होती हैं।
फाइनल मुकाबले में आल बैंक्स इलेवन की दमदार जीत
फाइनल मैच आल बैंक्स इलेवन और नगर पंचायत व प्रेस संयुक्त टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नगर पंचायत व प्रेस टीम ने निर्धारित 6 ओवरों में 43 रन बनाए। टीम की ओर से नील कमल ने 11, राजकुमार ने 9 और मोहन लाल ने 8 रन बनाए। बैंक्स इलेवन की गेंदबाजी में शीतल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंक्स इलेवन ने मात्र 2 ओवर और 4 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के खिलाड़ी विजय ने 9 गेंदों में 28 रनों की धुआंधार पारी खेली और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे विजय, शीतल बने मैन ऑफ द मैच
पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले विजय को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। वहीं राजेश को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और अमित को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर का पुरस्कार मिला।
फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले शीतल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





