हिमाचल नाऊ न्यूज़ राजगढ़
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में युवा पर्यटन क्लब द्वारा विश्व पर्यटन दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। क्लब द्वारा इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित करते हुए बताया गया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सारिका (बीए द्वितीय वर्ष) ने प्रथम, नेहा मेहता (बीए द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय तथा नूतन ठाकुर (बीए तृतीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वीडियोग्राफी प्रतियोगिता में अंशुल (बीए तृतीय वर्ष) प्रथम, दिव्यांश (बीए तृतीय वर्ष) द्वितीय और सुशान (बीए तृतीय वर्ष) तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अदिति ठाकुर (बीए प्रथम वर्ष) ने प्रथम, दीपक चौहान (बीए प्रथम वर्ष) ने द्वितीय तथा नेहा मेहता (बीए द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर क्लब की प्रभारी प्रोफेसर अमिता मेहता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इस वर्ष की थीम “पर्यटन और सतत विकास” पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि पर्यटन केवल आनंद का साधन नहीं है, बल्कि यह संस्कृति, प्रकृति और धरोहर से जुड़ने का माध्यम है। इसलिए, ज़िम्मेदार और सतत पर्यटन को अपनाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे सुरक्षित बनाना हम सबकी ज़िम्मेदारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





