Himachalnow/ऊना/वीरेंद्र बन्याल
उप तहसील जोल एवं ग्राम पंचायत खरयालता के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहडा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्कूल परिसर में साफ सफाई की गई। कार्यक्रम प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल की अध्यक्षता में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संजीवना द्वारा संचालित किया गया। शिविर का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन समिति तलमेहडा प्रधान मुकेश शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व एसएमसी प्रधान विनोद शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।उन्होंने स्वयंसेवियं को आत्मनिर्भर होने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग पूरे शिविर के दौरान श्रम रचनात्मक गतिविधियों एवं सामुदायिक सेवा कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करें।
लोकतांत्रिक जीवन के मूल्यों को सीखें और आगे जाकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। आत्मनिर्भर बनने के लिए समय का सदुपयोग एवं अनुशासन बहुत ही जरूरी है। उसके बाद स्वयंसेवियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत को प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आरंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी संजीवना देवी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को बताया और कहा कि सामुदायिक सेवा गतिविधियों एवं कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है। इसके द्वारा स्वयं को जाने दूसरों के दृष्टिकोण को समझाने और लोगों के लिए विचारशील होना सीखते हैं। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल ने स्वयंसेवियों को आत्मनिर्भर होने का अर्थ समझाया, और इस संबंध स्वयंसेवकों के साथ अपने विचार सांझा किए। उन्होंने कहा कि युवा ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक है।
अपनी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग करते हुए आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर राष्ट्र को मजबूत बनाएं। स्वयंसेवियों द्वारा देशभक्ति गीत गया और” हम होंगे,कामयाब “गीत गाकर मानव श्रृंखला बनाई गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।इस मौके पर प्रवक्ता अनिल कुमार, सुनील संधू, मदनलाल, डीपीई रजनीश कुमार, वीरेंद्र कुमार, राजीव कुमार,सुरेंद्र कुमार, कांता चौधरी, ज्योति डोगरा, राकेश कुमार, रीना भारती, राकेश चंद, रजनी देवी, ज्योति कौर, रजनीकांता, इंदू भारती, संदीप सन्दल, बिशन दास व अन्य उपस्थित रहे।