विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
HNN/ नाहन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा में वार्षिक समारोह मनाया गया। इस दौरान स्कूली छात्राओं की ओर से पेश किए गए बेटी अनमोल लघु नाटकों ने अभिभावकों को भावविभोर कर दिया। इस कार्यक्रम में नाहन के विधायक अजय सोलंकी मुख्य अतिथि रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने संबोधन में कहा कि शिक्षा को सुदृढ़ करने का पूरा प्रयास रहेगा तथा युवा पढ़ाई खेलकूद और अन्य गतिविधियों में अग्रणी रहें। इस अवसर पर मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें शबनम शर्मा को भी साहित्य के लिए सम्मानित किया गया।
इसके अलावा यह हाल ही में साहित्यिक संस्था किन्नौर अब तक पटल द्वारा ऑनलाइन कवि सम्मेलन में उत्कृष्ट काव्य पाठ से भी यह सम्मानित हो चुकी हैं और ये 1500 से भी ज़्यादा कार्यक्रमों में भाग ले चुकी है।
गौरतलब है कि शबनम शर्मा जो की एक अध्यापिका और एक विपुल लेखिका है जिन्होने असंख्य कविताएं, ग़ज़लें और लेख लिखे है। आचार्य की उपाधि भी इन्हें प्राप्त है।
ये महिला काव्य मंच हिमाचल प्रदेश की अध्यक्ष और अखिल भारतीय परिषद् पांवटा साहिब की सचिव है। इनका लेखन कई समाचार पत्रों और 500 से भी अधिक पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुका है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




