लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजकीय माध्यमिक विद्यालय गुसान में वार्षिक समारोह उत्साह से सम्पन्न

Shailesh Saini | 3 नवंबर 2025 at 5:17 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

इन बड़े होनहार और मेधावी विद्यार्थियों को किया गया पुरष्कृत

हिमाचल नाऊ न्यूज़ राजगढ़ (सिरमौर)।

राजगढ़ क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय गुसान में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी ओमप्रकाश जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए, विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपये की नकद राशि भी भेंट की।कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत के साथ हुआ।

इसके पश्चात, विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शिक्षाप्रद नाटकों और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों ने अपने नाटकों के माध्यम से समाज को सार्थक संदेश दिए,

जिनमें रामायण, नशे के दुष्परिणाम, और मोबाइल की लत जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान, विद्यार्थियों ने पहाड़ी संस्कृति पर आधारित मनमोहक गीत और नृत्य प्रस्तुत किए,

जिसने सभी उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। विद्यालय परिसर तालियों की गूंज से गूंज उठा और सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सत्र 2024-25 के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान रहा।

इस दौरान कक्षा अनुसार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कक्षा 8वीं से अनमोल, 7वीं से अरमान, 6ठी से कृतिका, 5वीं से आकर्ष, 4थी से लक्ष्य, 3री से दिव्यांशी, 2री से अनिका, और कक्षा 1ली से अंश शामिल रहे।

द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी मुख्य अतिथि ओमप्रकाश जी ने पुरस्कार वितरित किए। पुरस्कार वितरण केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तक ही सीमित नहीं रहा; उन विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिनकी हाजिरी पूरे सत्र में सर्वाधिक रही।

विद्यालय परिवार ने बताया कि यह सम्मान बच्चों को अनुशासन और नियमितता के लिए प्रेरित करता है।समारोह के समापन पर, मुख्य अतिथि ओमप्रकाश जी ने विद्यालय प्रबंधन, अध्यापकों और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, अच्छे संस्कार और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।

अंत में, विद्यालय के प्रधानाचार्य और स्टाफ ने मुख्य अतिथि तथा सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ समारोह का समापन किया। इस अवसर पर सभी अभिभावकों के लिए सामूहिक भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]