HNN/ नाहन
राजकीय माध्यमिक पाठशाला पनियाली को उच्च पाठशाला का दर्जा दिए जाने को लेकर नाहन सिरमौर भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत, नाहन ब्लॉक समिति की अध्यक्षा अनीता शर्मा, भाजपा जिला किसान मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागीरथ ठाकुर ने प्रदेश सरकार का आभार जताया है। उन्होंने प्रेस को संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि राजकीय माध्यमिक पाठशाला पनियाली को उच्च पाठशाला करने की मांग यहां के स्थानीय लोग काफी समय से कर रहे थे।
इस पाठशाला का दर्जा बढ़ाने के लिए पिछले कुछ दिन पहले एससी/एसटी निगम के उपाध्यक्ष एवं रेणुका के वरिष्ठ भाजपा नेता बलवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से प्रदेश सचिवालय शिमला में मिला था। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला पनियाली का दर्जा बढ़ाने की मांग की थी, जिसको मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पिछले कल कैबिनेट बैठक में उच्च पाठशाला खोलने की मंजूरी प्रदान कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो उनमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इसके लिए ग्राम पंचायत उप प्रधान रामकुमार, अनिल ठाकुर, पनियाली बूथ अध्यक्ष नागेंद्र ठाकुर, बूथ पालक लाजेंद्र ठाकुर, बीएलए राकेश, चमन लाल, रमेश ठाकुर, रणजीत सिंह ठाकुर, भाजपा जोन अध्यक्ष प्रेम ठाकुर आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार का विशेष आभार प्रकट किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group