ऊना/वीरेंद्र बन्याल
राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में रेड रिबन क्लब के सदस्यों ने फ्लैश मॉब गतिविधियों के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक और नृत्य प्रस्तुत कर एचआईवी एड्स और नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में उप-तहसील जोल और ग्राम पंचायत चौकीमन्यार क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को जागरूक किया
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बलविंदर सिंह राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने रेड रिबन क्लब की इस पहल की सराहना की और कहा कि युवा वर्ग को समाज में जागरूकता फैलाने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। छात्रों ने नशाखोरी और एचआईवी एड्स जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संकल्प लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
छात्रों को दी संक्रमण और स्वच्छता की जानकारी
प्राचार्य डॉ. राणा ने छात्रों को टीबी समेत विभिन्न संक्रामक बीमारियों के बारे में जानकारी दी और व्यक्तिगत स्वच्छता को प्राथमिकता देने की बात कही। रेड रिबन क्लब की नोडल अधिकारी डॉ. सगुन डोगरा ने एचआईवी एड्स संक्रमण, उसकी रोकथाम और एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 के बारे में विस्तार से बताया।
युवाओं में जागरूकता लाने पर बल
क्लब के सदस्य सूर्यवीर ने एचआईवी एड्स पर व्याख्यान दिया और छात्रों से इस विषय पर समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की। कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ. सगुन डोगरा के निर्देशन में किया गया। उन्होंने कहा कि युवाओं में सामाजिक स्वास्थ्य और नैतिक चेतना को विकसित करना समय की आवश्यकता है।
इस अवसर पर प्रो. कविता कौशल, डॉ. रामकुमार नेगी, प्रो. नवीन शर्मा, लिपिक अमन और अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





