लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजकीय आईटीआई राजगढ़ में एचआईवी/एड्स पर विशेष कार्यशाला, युवाओं को मिली जरूरी जानकारी

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राजकीय आईटीआई राजगढ़ में आयोजित हुई कार्यशाला में प्रशिक्षुओं को संक्रमण, रोकथाम और मिथकों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

राजगढ़

रेड रिबन क्लब ने किया आयोजन, विशेषज्ञ ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजगढ़ में रेड रिबन क्लब की ओर से आयोजित एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यशाला में युवाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता नागरिक अस्पताल राजगढ़ की आईसीटीसी परामर्शदाता आरती वोहरा रहीं। उन्होंने बताया कि एचआईवी/एड्स आज भी एक संवेदनशील विषय है और इसके बारे में समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना बेहद जरूरी है।

संक्रमण के कारणों और बचाव के उपायों पर मिला ज्ञान

आरती वोहरा ने प्रशिक्षुओं को बताया कि एचआईवी संक्रमण मुख्यतः असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त चढ़ाने, संक्रमित सुइयों का प्रयोग और मां से शिशु को हो सकता है। उन्होंने इस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता, सतर्कता और सही जानकारी को सबसे कारगर उपाय बताया।

प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों ने रखी खुलकर जिज्ञासाएं

कार्यशाला के दौरान एक इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रशिक्षुओं ने खुलकर सवाल पूछे। आरती वोहरा ने सरल भाषा में सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया, जिससे छात्रों में विषय को लेकर और स्पष्टता आई।

प्राचार्य ने की पहल की सराहना, आगे भी होंगे ऐसे आयोजन

संस्थान के प्रधानाचार्य ने रेड रिबन क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को न सिर्फ जानकारी देते हैं बल्कि उनमें सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह की जागरूकता गतिविधियां संस्थान में आयोजित की जाएंगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]