लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कुटलैहड़ क्षेत्र के विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं: वीरेंद्र कंवर

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से संबंधित तीन लंबित कार्यों को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सांसद अनुराग ठाकुर से की मुलाकात। केंद्रीय विद्यालय, इनडोर स्टेडियम और बाईपास पर जल्द काम शुरू कराने की मांग रखी।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने की मांग

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक वीरेंद्र कंवर ने दिल्ली में हमीरपुर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रमुख विकास कार्यों – केंद्रीय विद्यालय बंगाणा, इनडोर स्टेडियम बंगाणा और लठियानी बाईपास – को शीघ्र पूरा करने की मांग करते हुए एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा।

जनभावनाओं का किया सम्मान

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इन तीनों योजनाओं को लेकर क्षेत्र की जनता में गहरी उम्मीदें हैं और जनभावनाओं का सम्मान करते हुए ही उन्होंने यह विषय सांसद के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर पहले भी क्षेत्र को कई विकासात्मक सौगातें दे चुके हैं और इस बार भी जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।

अनुराग ठाकुर से जताई उम्मीद

उन्होंने भरोसा जताया कि सांसद अनुराग ठाकुर कुटलैहड़ की मांगों को प्राथमिकता देंगे और इन पर जल्द अमल शुरू होगा। कंवर ने कहा कि वे खुद भी इन परियोजनाओं की प्रगति पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं ताकि जल्द कार्य आरंभ हो और जनता को राहत मिले।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]