लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राज्य सहकारी बैंक ने कोटि पढोग पंचायत में लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर, ग्रामीणों को दी अहम जानकारियां

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कोटि पढोग पंचायत में आयोजित एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर में राज्य सहकारी बैंक यशवंतनगर शाखा द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न बीमा योजनाओं, डिजिटल सेवाओं और बचत की आदतों को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडल, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

राजगढ़

वित्तीय सेवाओं के प्रति जागरूकता पर ज़ोर
शिविर की अध्यक्षता सहायक कार्यकारी ओम प्रकाश ने की। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, बचत खाते, ऋण सुविधाएं, और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कम प्रीमियम में बड़ा बीमा कवर
ओम प्रकाश ने बताया कि जीवन ज्योति बीमा योजना में 330 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का बीमा लाभ और सुरक्षा बीमा योजना में 12 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर भी 2 लाख रुपये तक का लाभ दिया जाता है।

साइबर सुरक्षा पर भी दी गई जानकारी
ग्रामीणों को यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग व अन्य डिजिटल माध्यमों से सुरक्षित लेन-देन के तरीकों के बारे में बताया गया। साथ ही साइबर धोखाधड़ी से बचाव के उपाय भी बताए गए।

सक्रिय सहभागिता और आभार
स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडल सदस्यों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति से शिविर सफल रहा। पंचायत प्रतिनिधियों ने शिविर के आयोजन के लिए बैंक प्रशासन का आभार जताया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]