भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के हैं बड़े भाई, मामला दर्ज आरोपी गिरफ्तार
सोलन
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोप में 75 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान राम कुमार बिंदल के रूप में हुई है, जो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल के बड़े भाई हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने महिला थाने में दर्ज शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की।शिकायत में पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोपप्राप्त जानकारी के अनुसार, 8 अक्तूबर 2025 को महिला पुलिस थाना सोलन में एक 25 वर्षीय पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़िता ने बताया कि वह एक गंभीर बीमारी के पारंपरिक वैदिक उपचार की तलाश में थी। इसी सिलसिले में वह 7 अक्तूबर को सोलन के पुराना बस अड्डा के पास स्थित एक ‘वैद्य’ के पास गई थी।
शिकायत के मुताबिक, वहां बैठे राम कुमार बिंदल ने पहले पीड़िता से बीमारी की जानकारी ली और उसे सौ फीसदी ठीक करने का आश्वासन दिया। आरोप है कि जांच के दौरान बिंदल ने पीड़िता का हाथ पकड़कर नसें दबाईं और फिर यौन समस्याओं के बारे में पूछना शुरू कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि बाद में जांच के बहाने आरोपी ने जबरन उसके साथ गलत काम किया। पीड़िता किसी तरह आरोपी को धक्का देकर वहां से बाहर निकली और सीधे पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाने पहुंची।
पुलिस ने दर्ज किया केस और जुटाए साक्ष्यपुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर तुरंत धारा 64 और 68 BNS के तहत केस दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गहन जांच शुरू की। पीड़िता का बयान माननीय अदालत में भी दर्ज करवाया गया है।जांच के क्रम में, पुलिस ने SFSL जुन्गा की टीम को घटनास्थल (आरोपी के क्लीनिक) का निरीक्षण करने के लिए बुलाया।टीम ने घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।
इसके अतिरिक्त, पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों का भी गहराई से विश्लेषण किया। SFSL द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों, तकनीकी विश्लेषण और पीड़िता के विस्तृत बयान को आधार मानते हुए,महिला थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार को राम कुमार बिंदल निवासी बिंदल कॉलोनी सर्कुलर रोड़ सोलन को गिरफ्तार कर लिया।महिला पुलिस थाना सोलन की प्रभारी ने बताया कि आरोपी को जल्द ही माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




