130-Russian-buses-ready-to-.jpg

यूक्रेन से अब तक हिमाचल लौटे 410 छात्र, अभी भी फंसे हैं इतने और…

HNN / शिमला

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग बढ़ती ही जा रही है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में हजारो भारतीय छात्र फंसे हुए है। इतना ही नहीं यूक्रेन के सैकड़ों नागरिक ऐसे हैं जो इस जंग में अपनी जान गवां चुके हैं। ऐसे में हिमाचल वासियों की चिंताएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। क्योंकि अभी भी काफी हिमाचली छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं,जिन्हे निकालने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है। वही , आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि यूक्रेन में फंसे बच्चों के लिए सरकार चिंतित है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारतीयों की वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। बच्चों से सम्पर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यूक्रेन से 410 छात्र सकुशल प्रदेश आ गए है जबकि 58 छात्र यूक्रेन व पड़ोसी देशों में फंसे है, जिन्हें जल्द वापस लाया जाएगा। खारकीव से भारतीय निकल चुके है जबकि सुम्मी में अभी भी छात्र फंसे हैं।


Posted

in

,

by