Central government issued advisory for Indian citizens trapped in Ukraine

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी

रूस और यूक्रेन के बीच जंग की शुरुआत हो गई है। वही, यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र भी फंसे हुए हैं। भारतीय दूतावास ने कहा कि यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को बंद करने के मद्देनजर, विशेष उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। वहां फंसे सभी भारतीय नागरिको को जल्द ही निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों समेत नागरिकों के लिए केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में भारतीय दूतावास ने नागरिकों से कहा है कि यूक्रेन में वर्तमान हालात काफी अनिश्चितताओं से भरे हुए हैं। आप अभी जहां पर भी हों, वहां शांति और सुरक्षा के साथ रहें। वही , भारतीय दूतावास ने कहा कि ”जो भी कीव की यात्रा कर रहे हैं, वे वापस अपने शहर को लौट जाएं।

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी किए हैं। हेल्पलाइन नंबर्स +38 0997300428, +38 0997300483, +38 0933980327, +38 0635917881, +38 0935046170 है, ये सभी टोल फ्री नंबर्स हैं।


Posted

in

by