रूस के हमले के बीच यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए भारतीय दूतावास ने एक और एडवायजरी जारी की है। इसमें अब तक यूक्रेन छोड़ने में असफल रहे और पड़ोसी देशों तक न पहुंच पाने वाले छात्रों के लिए निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि जिन्हें भी ऐसा लग रहा है कि स्थितियां सफर लायक नहीं हैं, या वे जो कुछ और कारणों से फिलहाल नहीं निकल पा रहे हैं, वे आगे होने वाले घटनाक्रमों पर नजर रखें और इंतजार करें।
उधर, भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया है कि यूक्रेन से हमारे लगभग 1000 नागरिकों को रोमानिया और हंगरी के रास्ते निकाला जा चुका है। 1000 अन्य को लैंड रूट के माध्यम से यूक्रेन से निकाला गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





