लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए भारतीय दूतावास ने जारी की एक और एडवायजरी

SAPNA THAKUR | 27 फ़रवरी 2022 at 7:22 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

रूस के हमले के बीच यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए भारतीय दूतावास ने एक और एडवायजरी जारी की है। इसमें अब तक यूक्रेन छोड़ने में असफल रहे और पड़ोसी देशों तक न पहुंच पाने वाले छात्रों के लिए निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि जिन्हें भी ऐसा लग रहा है कि स्थितियां सफर लायक नहीं हैं, या वे जो कुछ और कारणों से फिलहाल नहीं निकल पा रहे हैं, वे आगे होने वाले घटनाक्रमों पर नजर रखें और इंतजार करें।

उधर, भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया है कि यूक्रेन से हमारे लगभग 1000 नागरिकों को रोमानिया और हंगरी के रास्ते निकाला जा चुका है। 1000 अन्य को लैंड रूट के माध्यम से यूक्रेन से निकाला गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]