शिमला में एक बार फिर ठगों ने नकली सोने के गहनों के आधार पर बैंक को लाखों रुपये की चपत लगा दी। यूको बैंक की बीसीएस शाखा में हुए इस फर्जीवाड़े में आरोपी ने दो बार गोल्ड लोन लेकर बैंक को लगभग 5.60 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नकली गहनों से लिया लोन, बैंक को दिया धोखा
यूको बैंक बीसीएस शाखा की प्रबंधक रजनी कपूर ने शिकायत में बताया कि आरोपी इंदर सिंह जुस्ता ने फरवरी और मार्च 2023 में दो बार गोल्ड लोन लिया। पहली बार ₹2,41,875 और दूसरी बार ₹2,52,800 का लोन स्वीकृत हुआ। इन लोन के लिए आरोपी ने 12 सोने के गहने गिरवी रखे थे।
ऑडिट में खुला राज, नकली निकला सोना
गहनों का मूल्यांकन कसुम्पटी के भगवती ज्वैलर्स और कंडाघाट के अग्रवाल ज्वैलर्स ने किया था, जिन्होंने इन्हें 22 कैरेट सोना बताया। लेकिन बाद में फोबोसगोल्ड टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के कॉर्पोरेट वैल्यूअर की जांच में यह गहने नकली पाए गए। आरोपी ने न केवल बैंक को धोखा दिया बल्कि लोन राशि लौटाने से भी इंकार कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
न्यू शिमला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467 और 468 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल विनोद कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि सभी तथ्यों की गहराई से जांच की जा रही है।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
शिमला में इससे पहले भी नकली सोने के गहनों से बैंकों को ठगने के मामले सामने आ चुके हैं। जनवरी 2025 में छह लोगों ने दो बैंकों को मिलाकर लगभग ₹59.28 लाख का नुकसान पहुंचाया था। उस समय भी नकली सोना गिरवी रखकर यूको बैंक और आईसीआईसीआई बैंक से लोन लिए गए थे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





