HNN/ चंबा
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां सड़क दुर्घटना में युवा डॉक्टर की मौत हो गई है। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई तथा डॉक्टर की मौत हो गई। हालाँकि, युवा डॉक्टर को उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।
हादसा चांजू-नकरोड़ संपर्क मार्ग पर चमयाग के समीप वीरवार सुबह उस समय पेश आया जब अंकुश पुत्र धर्म चंद निवासी वार्ड नंबर तीन जिला मंडी वैक्सीनेशन कैंप से वापस लौट रहा था। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा अंकुश को उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाया गया परंतु उसकी जान न बच सकी। एसपी चंबा अरूल कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवा डॉक्टर की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group