रूस-यूक्रेन की लड़ाई गंभीर हो गई है। रूसी सैनिकों ने दूसरे दिन भी हमले जारी रखे हैं। रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले में बहुत से लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि रूस के हमले में अब तक 137 लोग मारे जा चुके हैं। वही , रूस के विदेश मंत्री ने यूक्रेन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि यूक्रेन की सेना हथियार डाले तो बातचीत संभव है। उन्होंने कहा कि पहले यूक्रेन को सरेंडर करना होगा तभी आगे की बातचीत संभव है। बता दें कि रूस यूक्रेन के नाटो में शामिल होने का विरोध कर रहा है। उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दिमीर जेलेंस्की ने कहा कि हम पीछे नहीं हटेंगे। हम रूस के आगे झुकेंगे नहीं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





