लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

यशवंत विहार में सफाई व्यवस्था जांचने पहुंची एमसी की टीम

SAPNA THAKUR | 9 सितंबर 2022 at 9:43 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

हिमाचल निर्माता के नाम पर बनी यशवंत विहार कॉलोनी में सफाई व्यवस्था जांचने के लिए शुक्रवार को एमसी की टीम पहुंची। सेनेटरी सुपरवाइजर एहसान अहमद की अगुवाई में टीम के द्वारा सफाई निरीक्षण किया गया। सेनेटरी सुपरवाइजर के द्वारा सफाई कर्मचारियों को मौके पर ही बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए गए। एहसान अहमद ने बताया कि डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के साथ-साथ आसपास की सफाई व्यवस्था को भी और अधिक परिष्कृत किया जाएगा।

उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपने घर का कूड़ा-कचरा पृथीकरण व्यवस्था के तहत दे। यही नहीं उन्होंने लोगों से यह भी अपील करी कि, प्लास्टिक वेस्ट को खुले में बिल्कुल ना डालें। उन्होंने कहा कि, कॉलोनी में घूमने वाले पशुओं को लेकर उनके मालिकों को भी सूचित किया जाएगा। बावजूद इसके यदि पशुधन को आवारा घूमने पर मजबूर किया जाएगा तो उन पर एमसी एक्ट के तहत कार्यवाही भी की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्थानीय लोगों ने एमसी से मांग करते हुए कहा कि कॉलेज के बैंक एंट्री पॉइंट पर बने बस स्टॉपेज के लिए बेंच आदि की व्यवस्था करने के लिए आला अधिकारियों को अवगत कराया जाए। लोगों का कहना है कि बस की इंतजार में बच्चे और बुजुर्गों को धूप में खड़े रहना पड़ता है जिसके कारण उन्हें भारी परेशानी होती है। लोगों ने कहा कि इस बस स्टॉपेज पर बेंच आदि की व्यवस्था की जानी चाहिए।

सफाई निरीक्षक गुरविंदर सिंह ने सफाई कर्मियों के साथ गायत्री मंदिर से लेकर मेडिकल कॉलेज हॉस्टल तक सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया। यही नहीं उन्होंने लोगों से यह भी आश्वासन देते हुए कहा कि गारवेज उठाने के लिए आने वाली गाड़ी को नियमित रूप से तथा समय पर आने के लिए और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। इस दौरान सेनेटरी सुपरवाइजर एहसान अहमद के साथ सफाई निरीक्षक गुरविंदर सिंह, नरेंद्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]