गलत रूप से सड़क पर खड़ी कार बनी दुर्घटना का बड़ा कारण
HNN/ नाहन
नाहन-शिमला एनएच 907 ए यशवंत विहार माता बाला सुंदरी मंदिर के समीप एक पिकअप और कार में जोरदार भिड़ंत होने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप संख्या एचपी 16 एए 0414 नाहन की ओर से शिमला की ओर जा रही थी। वहीं शिमला की ओर से तेज रफ्तार कार सीएच 01 एएन 2490 नाहन की ओर जा रही थी।
रॉयल एनफील्ड एजेंसी के ठीक सामने एक कार अवैध रूप से सड़क पर खड़ी थी। पिकअप चालक ने जैसे ही कर को बचाते हुए अपनी गाड़ी निकाली तो तभी नाहन की ओर जा रही सीएच 01 एएन 2490 नंबर की कार इससे पहले संभाल पाती वह पिकअप से जा टकराई।
हालांकि प्रत्यक्ष दर्शन के अनुसार गलती दोनों की नहीं मानी जा सकती मगर सड़क के साथ खड़ी कर इस दुर्घटना का बड़ा कारण बनी। बताया जा रहा है कार में चार लोग सवार थे इस दुर्घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। जबकि गाड़ियों में दोनों को नुकसान हुआ है। इस दुर्घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया था। मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने जाम को खुलवाकर दोनों पक्षों के बयान दर्ज किये।