विद्या दत्त बोले- पड़ोसी ने अपने प्लॉट की कटिंग के दौरान कर दी ज्यादा खुदाई
HNN / नाहन
नाहन के यशवंत विहार निवासी विद्या दत्त के बहुमंजिला मकान पर जमींदोज हो जाने का संकट खड़ा हो गया है। बीती रात हुई भारी बारिश के बाद विद्या दत्त के घर के पिछली ओर से खड़ी ढांग का एक हिस्सा गिर गया। जिसके चलते विद्या दत्त के घर की बुनियाद तक खतरे की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में यदि और अधिक बारिश हुई तो विद्या दत्त का बहुमंजिला मकान कभी भी भरभरा कर गिर सकता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विद्या दत्त के द्वारा आरोप लगाया गया कि उसके घर के ठीक नीचे की ओर कौलावाला भूड रोड पर आईटीआई के कर्मी अनिल कुमार का घर है। उन्होंने कहा कि जब अनिल घर बनाने के लिए प्लॉट की कटिंग कर रहे थे तो उन्होंने उनके साथ लगते प्लॉट में भी काफी ज्यादा कटिंग की थी। विद्या दत्त का कहना है कि उन्होंने इसकी जानकारी पहले भी यशवंत विहार कल्याण सोसायटी के अध्यक्ष और प्लॉट ऑनर को दी थी। जिसके बाद प्लॉट ओनर के द्वारा डंगा लगाए जाने का वायदा भी किया गया था।
1 वर्ष के बाद बीते कल हुई बारिश से प्लॉट के साथ विद्या दत्त के घर के ठीक नीचे लैंडस्लाइड हो गया। जिसके चलते विद्या दत्त का घर गिरने का संकट खड़ा हो गया है। विद्या दत्त के द्वारा इसकी जानकारी फिर से यशवंत विहार नाहन में भारी बारिश के बाद विद्या दत्त के घर पर मंडराया खतराकल्याण सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र हिंदुस्तानी को दी गई। सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने कहा कि वह इस बाबत अनिल कुमार को किए गए वायदे को फिर से याद दिलाएंगे। उन्होंने यह भी माना कि अगर साथ लगते प्लॉट में भी उन्होंने खुदाई की है तो उन्हें दूसरे के मकान को भी सुरक्षा दी जानी चाहिए थी। बता दें कि यह प्लॉट इस पूरे क्षेत्र के लैंड ओनर जैन परिवार का है।
वही, अनिल कुमार का कहना है कि उन्होंने कोई ऐसा वायदा नहीं किया था कि वह डंगा लगा कर देंगे। उन्होंने साथ लगते प्लॉट की कटिंग से भी इनकार करते हुए कहा कि वह दूसरे की जमीन में डंगा कैसे लगा सकते हैं। अनिल ने यह भी कहा कि अगर उनके पड़ोसी के मकान को नुक्सान हो रहा है तो उसके द्वारा यदि सुरक्षा के तौर पर दीवार आदि की जाती है तो वह उनका सहयोग करने को तैयार हैं।
वही, विद्या दत्त का कहना है कि यदि उनके मकान को किसी भी तरह का कोई नुक्सान हुआ तो इसके जिम्मेवार अनिल कुमार ही होंगे। उन्होंने कहा कि यदि पड़ोसी के द्वारा उनके मकान के नीचे सुरक्षा दीवार नहीं लगाई गई तो वह इसकी शिकायत नगर प्रशासन सहित डीसी को भी देंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





