HNN/ नाहन
खराब मौसम और धुंध के चलते राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सड़क मार्ग से पांवटा पहुंच रहे हैं। पांवटा पहुंच रहे मुख्य अतिथि का काफिला नाहन दिल्ली गेट चौगान से होते हुए करीब 11:05 के आसपास गुजरा है। कार्यक्रम में देरी से पहुंचने की वजह भी खराब मौसम बताया जा रहा है।
गौरतलब हो कि जेपी नड्डा के आगमन को लेकर पांवटा साहिब और नाहन में जबरदस्त तैयारियां की गई थी। प्रदेश गठन की 76वीं वर्षगांठ का शुभारंभ करने पहुंच रहे जेपी नड्डा पांवटा साहिब में जनसभा को संबोधित करेंगे। पांवटा साहिब के कार्यक्रम के बाद नड्डा नाहन के चौगान मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मौसम की नजाकत को पहले से ही भांपते हुए दोनों जगह वाटर प्रूफ टेंट का इंतजाम किया गया है। हालांकि, नाहन में 12:30 का टाइम रखा गया था मगर अब यह कार्यक्रम 2:00 बजे के आसपास ही संभव हो पाएगा। बता दें कि चुनावी वर्ष शुरू हो चुका है और जेपी नड्डा का सिरमौर से शुभारंभ करना उनकी पहले से तैयार रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





