गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के बाद पीड़ितों का दर्द बांटने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी पहुंचे। हालांकि सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने इस मामले में उच्च स्तरीय बैठक भी की थी। प्रधानमंत्री घायलों के हाल जानने मोरबी सिविल अस्पताल पहुंचे।
इस दौरान पीएम मोदी राहत और बचाव कार्य में लगे कर्मचारियों से भी मिले। इस समय प्रधानमंत्री तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने हादसे की जगह का मुआयना किया। उनके साथ सीएम भूपेंद्र पटेल भी हैं। बता दे कि माच्छू नदी में खोज और बचाव अभियान जारी है। अभी दो लोग लापता हैं। उनको खोजने की कोशिश की जा रही है।
इस घटना में अब तक मरने वालों की संख्या 135 हो गई है। मोरबी के हादसे में मरने वालों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





