लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मोदी सरकार के 11 वर्ष: ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का स्वर्णिम काल’ – सांसद सुरेश कश्यप

Shailesh Saini | 11 जून 2025 at 9:26 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सिरमौर को मिलेगी रेल कनेक्टिविटी, काला अंब-पोंटा साहिब फोरलेन का काम जल्द होगा शुरू; हिमाचल को मिले IIM, मेडिकल कॉलेज और एम्स

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की। उन्होंने इन 11 वर्षों को ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का स्वर्णिम काल’ बताते हुए सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सांसद कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने ‘विकसित भारत के अमृत काल’ की दिशा में एक ऐतिहासिक यात्रा तय की है।सांसद कश्यप ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से न केवल पूरे देश को, बल्कि हिमाचल प्रदेश को भी भरपूर लाभ मिला है।

उन्होंने राज्य को दिए गए महत्वपूर्ण संस्थानों का जिक्र किया, जिनमें आईआईएम (भारतीय प्रबंधन संस्थान), विभिन्न मेडिकल कॉलेज और एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इन संस्थानों ने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।सिरमौर को रेल और फोरलेन की सौगातसांसद कश्यप ने सिरमौर जिले के विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं।

उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री से बात की जा चुकी है, जिससे क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग जल्द पूरी होने की उम्मीद है।

इसके अतिरिक्त, काला अंब-पोंटा साहिब फोरलेन रोड का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। यह परियोजना सिरमौर जिले में कनेक्टिविटी और व्यापार को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगी।

देशभर में विकास की गाथाकश्यप ने सरकार की विभिन्न सफलताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि चाहे वह ऑपरेशन सिंदूर हो या देश से नक्सलवाद का सफाया, मोदी सरकार ने इन 11 वर्षों में जमीन से आसमान तक एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है।

उन्होंने जनधन योजना, स्टार्टअप योजना और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जैसी प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत ₹93,000 करोड़ से 112 सिंचाई परियोजनाएं शुरू की गई हैं।

इसके अतिरिक्त, देश की 1473 मंडियों को ई-नाम (e-NAM) से जोड़ा गया है, जिससे कृषि व्यापार में पारदर्शिता आई है और किसानों को बेहतर मूल्य मिल रहे हैं।सांसद कश्यप ने आगे कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

उनका मानना है कि इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिनका पूरा लाभ उठाया जाना चाहिए। इन पहलों से स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री व पोंटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता बलदेव तोमर, जिला भाजपा अध्यक्ष और जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]