HNN/कालाअंब
जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से सटे मोगीनंद क्षेत्र में स्थित दवा निर्माता कंपनी में एक कामगार की मौत हो गई है। मृतक की पहचान जीवन प्रकाश (28) पुत्र देवीराम निवासी अल्मोड़ा, उत्तराखंड के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक जीवन प्रकाश कंपनी में ड्यूटी के दौरान दवा का घोल बनाने वाले टैंक की सफाई कर रहा था। तभी वह अचानक टैंक में गिर गया। जिसके बाद उसे अचेत अवस्था में तुरंत कालाअंब के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस घटना की सूचना कालाअंब पुलिस थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज भिजवाया। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने घटना की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





