हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
मोक्षधाम विकास समिति नाहन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सर्किट हाउस नाहन में प्रोफेसर बलबीर सिंह की गरिमामयी अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें समिति के लगभग सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बैठक के आरंभ में, सर्वसम्मति से माननीय विधायक अजय सोलंकी, नगरपालिका नाहन, और समस्त दानी सज्जनों का उनके उदार वित्तीय सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
समिति ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि इन सहयोगियों के दान के बिना मोक्षधाम में जीर्णोद्धार और विकास कार्य संभव नहीं हो पाते।समिति के महासचिव नरेंद्र तोमर ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि दानदाताओं के नाम, उनके द्वारा दी गई दान राशि और ख़र्चे का विस्तृत विवरण तैयार है।
उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 70 से 80 लाख रुपए तक के विकास कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, “हमने पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किया है।
हम माननीय विधायक महोदय और सभी दानदाताओं के प्रति हृदय से आभारी हैं, जिनकी निस्वार्थ सेवा से मोक्ष धाम की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं।”समिति के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने बैठक में बताया कि मोक्षधाम स्थल पर अभी भी बहुत सा महत्वपूर्ण कार्य शेष है, जिसके लिए लगभग 50 से 60 लाख रुपए तक का अतिरिक्त खर्च आने का अनुमान है।
अध्यक्ष महोदय ने इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए विभिन्न संस्थाओं और स्थानीय निवासियों से आगे आकर दान देने के लिए विनम्र निवेदन किया। गर्ग ने कहा, “मोक्ष धाम नाहन केवल एक स्थान नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है।
हम सबके सहयोग से ही इसकी गरिमा बनी रहेगी।”बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विकास कार्यों को गति देने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिनमें सांसद और जिलाधीश महोदय से मिलकर आर्थिक सहायता के लिए प्रयास करना शामिल है।
इसके अतिरिक्त, मोक्षधाम स्थल की उचित देखरेख के लिए एक स्थायी कर्मचारी की नियुक्ति पर भी विचार किया गया। बैठक में प्रो. बलबीर सिंह, अध्यक्ष राकेश गर्ग, महासचिव नरेंद्र तोमर, कानूनी सलाहकार एडवोकेट प्रशांत ठाकुर, एडवोकेट वीरेंद्र पाल, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी अनिल शर्मा, विनोज शर्मा, सुनील गौड़, संजय चौहान,
प्रेम ठाकुर, सतिंदर ठाकुर, प्रमोद कुमार, लवली चौहान, बबलू पराशर, सतपाल राणा, और अरुण कुमार सहित समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के सफल समापन के बाद, समिति के सदस्यों ने सामूहिक रूप से विधायक अजय सोलंकी से मुलाक़ात की और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





