HNN/हमीरपुर
बड़सर उपमंडल के मैहरे बाजार में वार्ड नम्बर 5 में गत देर रात एक चोर ने श्वेता कुमारी पत्नी सुरेन्द्र सिंह के मकान से नकदी और आभूषण चुरा कर भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने चोर को दबोच लिया।
श्वेता कुमारी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह मैहरे में गिफ्ट सैंटर की दुकान करती है तथा दुकान के पीछे ही उसका मकान है। उसने गत शाम दुकान बंद करने के बाद सारा कैश अलमारी में रख दिया जोकि करीब 48,000 रुपए था। इसके साथ ही अलमारी में 4 ग्राम के करीब आभूषण थे।
पुलिस थाना बड़सर में श्वेता कुमारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी प्रवीण राणा से मिली जानकारी के अनुसार चोर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है तथा चोरी किए गए सामान की बरामदगी कर ली गई है। आगामी छानबीन तथा कार्रवाई की जा रही है।