चंबा
मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार, विशेषज्ञों की नियुक्ति से लोगों को मिलेगा लाभ
मेडिकल कॉलेज चंबा को मिले पांच नए विशेषज्ञ डॉक्टर
पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा में प्रदेश सरकार ने पांच नए चिकित्सा विशेषज्ञों की नियुक्ति की है। इनकी नियुक्ति से जिला चंबा के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक सुविधा मिलेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इन विभागों में तैनात किए गए विशेषज्ञ
विधायक नीरज नैय्यर ने बताया कि नियुक्त किए गए चिकित्सा विशेषज्ञों में मनोचिकित्सा, रेडियो डायग्नोसिस, रेडियोथैरेपी, फिजियोलॉजी और एनाटॉमी विभाग के डॉक्टर शामिल हैं। यह नियुक्ति चंबा जिले के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती देगी।
मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का आभार
नीरज नैय्यर ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति से मेडिकल कॉलेज में सुविधाएं बढ़ेंगी और मरीजों को इलाज में लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य सेवाओं में आएगा सुधार
विधायक नीरज नैय्यर ने बताया कि चंबा मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की लंबे समय से जरूरत थी। अब इन विशेषज्ञों की तैनाती से स्थानीय लोगों को घर-द्वार पर बेहतर इलाज मिल सकेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





